संक्रमितों के अंतिम संस्कार के बाद खुले में फेंके पीपीई किट
ग्वालियर।शहर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा की जा रही घोर लापरवाही आमजनों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। शहर के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के बाद पीपीई किट को ऐसे ही खुले में फेका जा रहा है। आज सुबह एवं कल शाम को कोरोना संक्रमितों के हुए अंतिम संस्कार के बाद पीपीई किट को वहीं खुले में फेंक दिया गया है। कई पीपीई किट अभी भी वहीं पड़े हुए हैं। इसके पूर्व संक्रमित के शव के अंतिम संस्कार में भी काफी लापरवाही बरती गई थी।
नियमों के मुताबिक अंतिम संस्कार के तुरंत बाद पीपीई किट का डिस्पोजल तय प्रोटोकोल के अनुसार करना अनिवार्य है। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। खुले में पीपीई किट फेंके होने के कारण पशुओं के द्वारा इसे इधर-उधर किए जाने की संभावना बनी हुई है, जिससे खतरा बढ़ सकता है।आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों में डर का माहौल बन गया है। इस मुक्तिधाम में अन्य कई लोगों का आना-जाना रहता है।ऐसे में प्रशासन द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही की वजह से लोगों में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।