महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव आगे रहूंगा :मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
ग्वालियर, न.सं.। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा गुरूवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन संस्था कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि डॉ. बुशरा मलिक व ममता कटारे रहीं। अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश में सरकार महिलाओं एवं बेटियों के लिए चिंतित है। श्री तोमर ने विश्वास दिलाया कि मैं महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव आगे रहूँगा और उनकी बात को सरकार तक पहुचाऊंगा। संस्था की अध्यक्ष डॉ. वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने संस्था की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति स्वरूप तलवार भेंट की। इस मौके पर श्रीमती नीलम दिक्षित, विनीता शर्मा, सोनल पाल, शोभा यादव, प्रिया प्रजापति, अनुराधा तोमर, सपना पाल, शिल्पा डोंगर, बरखा श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, दीपमाला दिवाकर, संगिता पाल सहित 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रद्धा राजेश जादौन, निनित शिवहरे, विजय शर्मा एवं अभिषेक यादव उपस्थित रहे। संचालन डॉ. वंदना शर्मा एवं आभार सोनल यादव ने व्यक्त किया।