मेरा उद्देश्य सिर्फ समाज सेवा है जो मैं करता रहूंगा: तोमर

मेरा उद्देश्य सिर्फ समाज सेवा है जो मैं करता रहूंगा: तोमर
X
एक करोड़ से अधिक लागत से बनेगी हजीरा पर नवीन सब्जी मंडी

ग्वालियर,न.सं.। मंच बदला है उदेश्य नहीं, मेरा उदेश्य सिर्फ समाज सेवा है जो में निरंतर करता रहूंगा। ग्वालियर के विकास का पहिया अब चालू हो गया है। शहर का चौतरफा विकास किया जा रहा है। रुके हुए सभी कार्य सुचारू रूप से चालू हो गए हैं। वर्षों पुरानी हजीरा पर लगने वाली सब्जी मंडी को नए स्वरूप में एवं नए स्थान पर आमजन की सुविधा और व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए बनाया जाएगा। जिसमें फल व सब्जी मंडी एक ही जगह लगने से लोगों को परेशानी नही होगी। यह बात मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 1.30 करोड़Þ की लागत से बनने वाली हजीरा सब्जी मंडी के भूमिपूजन अवसर पर कहीं।

रविवार को हजीरा इंटक मैदान में 29400 वर्गफीट क्षेत्रफल में 1.30 करोड़ की लागत से बनने वाली नवीन सब्जी मंडी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। जिसमें मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी में 108 चबूतरे थे, जो नवीन सब्जी मंडी में 180 चबूतरे बनेंगे, जिससे नए लोगों को भी रोजगार मिलेगा। साथ ही सब्जी मंडी में टीनशेेड, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ ग्रीनरी भी की होगी। इंटक मैदान में फल के ठेले पहले ही लग रहे हैं। इसी प्रकार सब्जी विक्रेताओं के लिए सर्वसुविधायुक्त नए स्वरूप में स्थान बनेंगे। भूमिपूजन में मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, मायाराम तोमर, पूर्व पार्षद अनीता जगराम कुशवाह उपस्थित थे।

Tags

Next Story