अक्षत कलश यात्रा में किया राम नाम महिमा का गुणगान

अक्षत कलश यात्रा में किया राम नाम महिमा का गुणगान
X
कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रधालुओं ने कलश के दर्शन किए

ग्वालियर, न.सं.। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के समर्थकों ने रविवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पुजीत अक्षत कलश को लेकर मुखर्जी भवन से शोभा यात्रा निकाली। यात्रा जनगंज, लक्ष्मीगंज,नेहरू पेट्रोल पंप, ढोली बुआ का पुल, काला सैयद, सामधीया कॉलोनी, नारायण सिंह कुशवाह रोड से पंचमुखी हनुमान मंदीर पर पहुंची। जहां रामजी की आरती एवं प्रसाद वितरण कर कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रधालुओं ने कलश के दर्शन किए तो शहरवासियों ने अक्षत कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।

विहिप और संघ की टोलियां घर-घर पीले चावल 01 से 15 जनवरी तक वितरित करेंगी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने कहा की अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला का भव्य मंदिर बनने के उपरांत 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में आयोजित की जा रही अक्षत कलश यात्रा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत और निमंत्रण पत्र आए हैं। ये अक्षत और निमंत्रण पत्र 22 जनवरी से पहले हर सनातनी के घर तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही 22 जनवरी को जिलेभर के सभी मंदिरों में अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या से सीधे प्रसारण के लिए हर मंदिर में एलईडी लगाई जाएगी। जहां पर पूजा अर्चना कर गाजे बाजे सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं शाम को हर घर 5 दीपक जलाकर दीपउत्सव का कार्यक्रम किए जाएंगे। शोभा यात्रा में विधायक नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, गिरिराज दानी, मनोज रजक, मनोज गोडिय़ा, लालजी जादौन, राजू गोस्वामी, नीरज उचिया, दीपक माझी आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story