कर्नाटक, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनों को चलाने की तैयारी

कर्नाटक, पंजाब मेल सहित कई ट्रेनों को चलाने की तैयारी
X

ग्वालियर, न.सं.। जुलाई में विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी, जो ग्वालियर होकर जाएंगी। इनसे यात्री मुंबई, कर्नाटक, यशवंतपुर, हैदराबाद, चेन्नई जा सकेंगे। उत्तर रेलवे जुलाई के पहले सप्ताह में कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे कर्नाटक एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, यशवंतपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों को चलाने की आधिकारिक तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। जो ट्रेनें चलेंगी उसमें से ज्यादातर नियमित ट्रेनें हैं, लेकिन उन्हें कोविड स्पेशल ट्रेन के रूप में बनाकर चलाया जाएगा।

यात्रियों को मिल रहे आरएसी के टिकट

कोरोना संक्रमण के बीच अब ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढऩे लगी है। जिसके चलते अब यात्रियों को जहां वेटिंग टिकट मिल रहे हैं वहीं कुछ यात्रियों को आरएसी के टिकट मिल रहे हैं। हालांकि ट्रेन के आने से पहले यात्रियों की सीट कंफर्म हो रही है। बीते रोज एपी एक्सप्रेस में यात्रियों की आरएसी लगी थी। जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि रेलवे जहां सामाजिक दूरी का पालन करने की बात कह रहा है, वहीं टिकट बुकिंग के समय आरएसी के टिकट दिए जा रहे हैं। उधर नए नियम में फिलहाल तत्काल टिकट की सुविधा खत्म कर दी गई है। हालांकि कन्फर्म टिकट के बाद वेटिंग टिकट बुक होगा, लेकिन चार्ट बनने के बाद भी टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो ऐसे यात्री ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाएंगे।

Tags

Next Story