राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को आएंगी ग्वालियर, जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने जाएंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को आएंगी ग्वालियर, जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने जाएंगी
X
स्टेट प्रोटोकॉल के अनुसार मप्र सरकार के जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे

ग्वालियर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को पहली ग्वालियर दौरे पर आ रही है। वे ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के साथ जयविलास पैलेस का म्यूजियम देखने जाएंगी। उनके शेड्यूल में हाल ही में बदलाव किया गया है।जिसकी जानकारी ग्वालियर प्रशासन को सोमवार को मिली है। अब नए शेड्यूल के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गई है।

स्टेट प्रोटोकॉल के अनुसार मप्र सरकार के जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे। बताया जा रहा है की एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक ब्लू बुक के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से एक सुरक्षा टीम सोमवार को ग्वालियर पहुंच गई है, जोकि सुरक्षा व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखें हुए है।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम -

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड होंगी। यहां से सड़क मार्ग के जरिए ट्रिपल आईटीएम जाएंगी।यहां दस बच्चों से मुलाकात एवं संवाद करेंगी। चार घंटे के कार्यक्रम के बाद वे जयविलास पैलेस म्यूजियम जाएंगी। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Tags

Next Story