प्रधानमंत्री की गारंटी वाली गाड़ी योजनाओं का लाभ देने गांव-गांव पहुंच रही

प्रधानमंत्री की गारंटी वाली गाड़ी योजनाओं का लाभ देने गांव-गांव पहुंच रही
X
सांसद विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल

ग्वालियर, न.सं.। झुग्गी झोंपडिय़ों के निवासियों से लेकर हर जरूरतमंद तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी योजनाओं का लाभ देने गांव-गांव और शहर-शहर पहुंच रही है। यह बात सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कही। श्री शेजवलकर संकल्प यात्रा के तहत रविवार को ग्राम अमरौल, मोतीझील और ग्राम मिलावली में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।


यात्रा के दौरान सांसद श्री शेजवलकर ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को पात्रता पर्ची सौंपी। साथ ही आयुष्मान कार्ड व सॉइल हैल्थ कार्ड सहित भारत सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए। संकल्प यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष

ग्रामीण कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने सहभागिता की।

ग्रामीण क्षेत्र के लिए यात्रा में शामिल योजनाएं


ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड और उन्नत कृषि यंत्र शामिल है।

शहरी क्षेत्र के लिए यात्रा में शामिल योजनाएं


शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया और आरसीएस: उड़ान योजना शामिल है।

Tags

Next Story