21 जुलाई कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी का दौरा:कल इन स्थानों पर जाने से बचें, यातायात रहेगा परिवर्तित

21  जुलाई  कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी का दौरा:कल इन स्थानों पर जाने से बचें, यातायात रहेगा परिवर्तित
X
ग्वालियर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को चुनावी यात्रा के मद्देनजर शहर में यातायात परिवर्तित किया जाएगा।

ग्वालियर| ग्वालियर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को चुनावी यात्रा के मद्देनजर शहर में यातायात परिवर्तित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फूलबाग से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पड़ाव की तरफ न जाकर सेवा नगर से होते हुए जाएंगे।

ऐसे जाने कैसा रहेगा ट्रैफिक-

- इन्दरगंज से मोतीतबेला, बैजाताल, फूलबाग, मोतीमहल की ओर जाने वाहन चेतकपुरी होकर सिटी सेंटर की ओर जा सकेंगे।

- भिंड व मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटलद्वार, निरावली होते हुए भिंड की ओर जा सकेंगे।

- भिंड व मालनुपर कीओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणपुल से वाईपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल से एमएच तिराहा, हुरावली से सचिन तेदुंलकर मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

- मुरैना कीओर से आने वाले वाहन जो बस स्टैण्ड डीबी मॉल, फूलबाग की ओर जाना चाहते हैं उनको निरावली से प्रवेश कर रायरु अटलद्वार से जलालपुर सागरताल चौराहा से बहोड़ापुर होते हुए जा सकेंगे।

- मुरार की ओर से भिंड मुरैना व मालनपुर की तरफ जाने वाले वाहन छह नम्बर चौराहा से आर्मी एरिया बड़ागांव होते जाएंगे।

-मुरैना से आकर दतिया झांसी व शिवपुरी की ओर जाने वाले वाहन निरावली प्रवेश कर रायरु अटलद्वार से मोतीझील बहोड़ापुर बेला की बावड़ी होते हुए जा सकेंगे|

नोट: पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील कि है कि महाराजपुर हवाई अड्डे गोला का मंदिर चौराहा, मेला मैदान उसके चारों तरफ के मार्ग, सूर्य नमस्कार तिराहा से आकाशवाणी, गोविंदपुरी अल्कापुरी, जिलाधीश कार्यालय मार्ग, बिग्रेडियर तिराहा, 07 नम्बर चौराहा, आर्मी एरिया बड़ागांव उक्त मार्गों पर अधिक दबाव रहेगा यहां पर जाने से बचें।

Tags

Next Story