संपत्ति कर वसूली की कार्रवाई तेज, गार्डन सील करने पहुंचे तो जमा किए दो लाख

संपत्ति कर वसूली की कार्रवाई तेज, गार्डन सील करने पहुंचे तो जमा किए दो लाख
X
संपत्तिकर जमा नहीं करने पर ढाबे के साथ स्कूल को किया सील

ग्वालियर। मार्च का महीन शुरु होते ही अब नगर निगम का संंपत्तिकर अमले ने वसूूली को लेकर सख्ती शुरु कर दी है। अभी तक लोगों से संपत्तिकर जमा करने की अपील की जा रही थी, लेकिन अब कर जमा न करने पर संपत्ति को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई है। इस क्रम में शनिवार को निगम के अमले ने बड़े बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए एक स्कूल और ढाबे को सील कर दिया। वहीं कई स्थानों पर संपत्ति को सील होता देख लोगों ने संपत्तिकर जमा करा दिया।

उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया कि शनिवार को निगम का अमले वार्ड पांच स्थित सूरज सुंदरम मैरिज गार्डन सील करने के लिए पहुंचा। इस पर मैरिज गार्डन संचालक ने दो लाख रुपए की राशि जमा करा दी। इसी प्रकार वार्ड 50 में सेनापति की बजरिया में मोहन किशोर ने संपत्ति सील होती देख 67033 रुपए जमा करा दिए। वार्ड 25 में 45 लाख रुपए का कर बकाया होने पर ऋषि गालव स्कूल को सील किया गया। वहीं वार्ड 57 में निशांत सुखीजा पर 96977 रुपए का बकाया होने पर संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई। वार्ड 64 में एबी रोड स्थित अशोका ढाबा पर 7.56 लाख रुपए का संपत्तिकर बकाया था। ऐसे में ढाबे के दो स्टोर, कच्चा माल आदि सील किया गया। इस दौरान उपायुक्त रजनीश गुप्ता, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान, कर संग्रहक सतेंद्र सिंह व मदाखलत अमला मौजूद रहा।

कंट्रेाल कमांड सेंटर में बना कंट्रोल रूम-

संपत्तिकर वसूली अधिक से अधिक हो, इसके लिए स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारी संपत्तिकरदाता को फोन कर उन्हें कर जमा करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही कर संग्रहकों द्वारा प्रतिदिन वसूले गए कर की सूची अपडेट कर एपीटीओ को सूचित करेंगे। कंट्रोल रूम में रूपाली आर्य को प्रभारी बनाया गया है, जबकि तीन आउटसोर्स कर्मचारी उनके सहायक के रूप में कार्यरत रहेंगे।

सात करसंग्रहकों के प्रभार भी बदले

वसूूली को लेकर अब निगमायुक्त ने भी सख्ती शुरु कर दी है। शायद यहीं कारण निगमायुक्त ने शनिवार को आदेश जारी कर सात कर संग्रहकों के प्रभार बदल दिए है। इसके तहत वार्ड छह में पदस्थ टीसी कुलदीप गुर्जर को एसबीएम शाखा भेजा गया है। उनके स्थान पर वार्ड 29 के टीसी केके पाल को जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु श्रीवास्तव को कार्यशाला से हटाकर वार्ड 29 का टीसी बनाया गया है। इसी प्रकार संजय राजपूत को वार्ड 45, हरिओम शर्मा को वार्ड 11, दीपक शर्मा को वार्ड 33 का दायित्व सौंपा है। वार्ड 11 के टीसी कमल खरे को स्वास्थ्य और हेमंत कुशवाह को वार्ड 33 से हटाकर राजस्व विभाग भेजा गया है।

Tags

Next Story