गरीबों के लिए सुरक्षा कवच है संबल योजना: तोमर

ग्वालियर। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना गरीब परिवारों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बहुत बड़ा कवच है। इस योजना में प्रदेश भर में अब तक लगभग दो करोड़ श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है। यह योजना केवल विद्युत बिल माफी के लिए नहीं है। विद्युत बिल माफी के अलावा इस योजना में गरीब परिवारों की महिलाओं को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। यह बात केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को ऊर्जा दिवस पर फूलबाग मैदान में आयोजित ऊर्जा अधोसंरचना विकास उत्सव एवं विद्युत बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। इस अवसर पर श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने चीनौर में नवनिर्मित 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण एवं भितरवार में प्रस्तावित 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही पात्र उपभोक्ताओं को प्रतीक स्वरूप बिल माफी प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि संबल योजना में जो श्रमिक पंजीकृत हैं, उनके परिवार की गर्भवती महिला को पोष्टिक आहार के लिए प्रसव पूर्व 4000 रुपए और प्रसव उपरांत जच्चा व बच्चा को कुपोषण से बचाने के लिए 12000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा परिवार के कमाऊ व्यक्ति की 60 वर्ष से कम आयु में मृत्यु होने पर तत्काल दो लाख रुपए, दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख रुपए और अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की फीस तथा बीमार व्यक्तियों को इलाज की नि:शुल्क सुविधा भी मिलेगी। श्री तोमर ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को ऊर्जा उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रदेश भर में ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में ऊर्जा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार, बिजली कम्पनी और प्रदेश की जनता भागीदारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज 4.80 लाख गरीब परिवार 542 करोड़ के विद्युत बिल माफी का उत्सव भी मना रहे हैं। ग्वालियर में भी आज 9315 गरीब उपभोक्ताओं के 23 करोड़ से अधिक राशि के विद्युत बिल माफ किए गए हैं। इन सभी उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह मात्र 200 रुपए का बिल ही जमा कराना होगा।
श्री तोमर ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले बिजली कम्पनी के अधिकारी चाहते हुए भी एक तार या ट्रांसफार्मर अपनी मर्जी से नहीं बदल सकते थे, लेकिन आज करोड़ों की लागत से धड़ाधड़ विद्युत सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में 23.44 करोड़ की लागत से चीनौर में विद्युत उपकेन्द्र बन चुका है और 37.22 करोड़ की लागत से भितरवार में विद्युत उपकेन्द्र निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। इससे पहले गुजरे चार साल में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता की मांग पर 38 विद्युत उपकेन्द्र बनाए जा चुके हैं तो कई उपकेन्द्र एवं अन्य विद्युत सुधार कार्य प्रस्तावित हैं, जिनका निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मजरा-टोले में एक भी परिवार बिजली की सुविधा से वंचित न रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
विद्युत क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार: मायासिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह ने कहा कि 2003 में 24 घण्टे में मुश्किल से दो घण्टे ही बिजली मिलती थी, लेकिन इसके बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, उसके बाद विद्युत क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सुधार हुए। इसी का परिणाम है कि आज शहरों से लेकर गांवों तक 24 घण्टे बिजली मिल रही है। बिजली का उत्पादन भी 2900 मेगावाट से बढ़कर 18364 मेगावाट हो गया है। उन्होंने कहा कि संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों के लिए सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में शामिल होने के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है। ऐसे उपभोक्ता कभी भी संबंधित विद्युत जोन कार्यालय में पहुंचकर लाभ ले सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता अपने घर में चार बल्व, दो पंखा, एक कूलर और टीवी चलाने के लिए 1000 वाट तक बिजली का उपयोग कर सकेंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर विवेक शेजवलकर ने उपस्थित जनता से मुख्यमंत्री के हाथ मजबूत करने का आव्हान करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सरप्लस बिजली का उत्पादन हो रहा है। आज सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में हजारों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि हमारे नेतृत्व की नीति और नीयत साफ है, इसलिए आज तीव्र गति से विकास हो रहा है। ऊर्जा उत्सव में आज प्रदेश भर की जनता विकास की साक्षी बनी है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम, दीनदयाल अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष बज्जर सिंह गुर्जर, नगर निगम सभापति राकेश माहौर, पूर्व विधायक जवाहर सिंह रावत, पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, शरद गौतम, कमल माखीजानी, महेश उमरैया, बृजेन्द्र सिंह जादौन, कप्तान सिंह सहसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही जिलाधीश अशोक वर्मा, अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रारंभ में बिजली कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक डी.पी. अहिरवार ने स्वागत भाषण देने के साथ योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने किया।
मुख्यमंत्री के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण
ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में रतलाम जिले के जावरा में आयोजित हुआ, जहां से दूरदर्शन द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। फूलबाग में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में दो बड़ी एलईडी स्क्रीन से मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन पर कई बार ग्वालियर के हितग्राहियों ने न केवल तालियां बजाईं बल्कि खड़े होकर उनका अभिवादन भी किया। अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को बेटियों का सम्मान करने के लिए संकल्प दिलाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर बेटियों को सम्मान देने का संकल्प लिया।
बारिश के लिए करें शिव जी का अभिषेक
कार्यक्रम में जब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उद्बोधन दे रहे थे उसी दौरान शुरू हुई हल्की बारिश को देख श्री तोमर ने कहा कि कल मैं उज्जैन में था, वहां जोरदार बारिश हो रही थी। मैंने महाकाल से प्रार्थना की कि थोड़ी सी बारिश हमारे ग्वालियर में भी भेज दो। महाकाल की कृपा से आज यहां बारिश शुरू हो गई है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अच्छी बारिश की प्रार्थना के साथ आप सभी अपने-अपने घर में शिव जी का अभिषेक करें। श्री तोमर ने इस दौरान उपस्थित लोगों से भगवान भोलेनाथ के जयकारे भी लगवाए।
