ग्वालियर चिड़िया घर में लगाए गए क्यूआर कोड, स्कैन करते ही खुल जाएगी जानवरों की कुंडली

ग्वालियर चिड़िया घर में लगाए गए क्यूआर कोड, स्कैन करते ही खुल जाएगी जानवरों की कुंडली
X

ग्वालियर। ग्वालियर चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को अब जानवरों की जानकारी हासिल करने के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। अब एक क्यूआर कोड मोबाइल फोन से स्कैन करते ही उनके सामने जानवर की पूरी जन्म कुंडली खुल जाएगी। इसे लगाने के पीछे उद्देश्य लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करना और उनसे संबंधित सही जानकारी पहुँचाना है। नगर निगम की इस पहल की यहां आने वाले सभी लोग तारीफ कर रहे है।

जानकारी के अनुसार, नगर निगम द्वारा शहर के चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरो के केजों के बहार क्युआर लगाए गए है, जिन्हें अपने मोबाइल से स्कैन करने पर जानवर की पूरी जानकारी मिल जाएगी। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कन्याल के आदेश पर नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में क्यूरेटर गौरब परिहार एवं पशु चिकित्सक डॉ उपेंद्र यादव ने यह बारकोड जानवरों के केजों के बाहर लगवाएं है। जिससे चिड़ियाघर घूमने आने वाले लोगों को जानवरो को देखने के साथ उन्हें पूरी जानकारी मिल सकेगी


Tags

Next Story