ग्वालियर को मिले ODF प्लस के दर्जे पर उठे सवाल, कमिश्नर ने जिस नाले पर खड़े हो स्वच्छता का किया दावा, उसी के नीचे खुले में शौच करते युवक की तस्वीर वायरल

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की पोल एक तस्वीर ने खोल दी है। जिसके बाद शहर को मिले ओडीएफ प्लस के दर्जे पर भी सवाल खड़े हो गए है। तस्वीर में नगर निगम के अधिकारी जिस नाले पर खड़े होकर शहर को स्वछता में नंबर 1 बनाने का दावा कर रहे है, उसी के नीचे एक आदमी खुले में शौच करता हुआ दिखाई दे रहा है, और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, पिछले दिनों नगर निगमायुक्त किशोर कन्याल अधिकारीयों को लेकर विनय नगर, बहोड़ापुर में नाले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस निरिक्षण का एक फोटो अब सामने आया है। जिसमें निगम कमिश्नर एक नाले पर अधिकारीयों के साथ खड़े होकर निरिक्षण करते हुए नजर आ रहे है। उसी नाले के ठीक नीचे एक व्यक्ति खुले शौच करता हुआ नजर आ रहा है। इससे यह साबित हो रहा है कि शहर अभी भी खुले में शौच मुक्त नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है की आखिर ग्वालियर को ODF डबल प्लस ग्रेड कैसे मिली। क्योंकि यह ग्रेड तब मिलती है जब कोई भी व्यक्ति पूरे शहर में खुले में शौच या बाथरूम नहीं करता।
बता दें शहर को स्वछता में नंबर वन बनाने के लिए हर साल करोड़ो रूपए खर्च होते है लेकिन नंबर वन तो बहुत दूर ग्वालियर अब तक शीर्ष पांच में भी शामिल नहीं हुआ है। अब भी कई कॉलोनियों और वार्डों में रोजाना कचरा संग्रहण वाहन नहीं पहुंच रहा है। कई-कई दिनों में घरों में कचरा रखने से परेशान शहरवासी मजबूरी में खुले में कचरा फेक रहे है। जिसके कारण शहर के मुख्य स्थानों पर कचरे के ढेर लग गए है।