बेखौफ रेलकर्मी अपडाउन करके दे रहे ड्यूटी, जानकारी किसी के पास नहीं

बेखौफ रेलकर्मी अपडाउन करके दे रहे ड्यूटी, जानकारी किसी के पास नहीं
X
रेलवे का साफ आदेश, कोई भी रेलकर्मी अपडाउन नहीं करेगा

ग्वालियर,न.सं.। कोरोना का कहर बढ़ रहा है और यही कारण है कि सरकार के लिए पूरे प्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाना पड़ा है। दूसरी ओर ट्रेनों में बेखौफ होकर रेलकर्मी अपडाउन करके ड्यूटी कर रहे है, लेकिन इन्हें ऐसा करने से रोका नहीं जा रहा है और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है जो खतरनाक साबित हो सकता है। यह रेलकर्मी ड्यूटी पास पर ट्रेन में चढ़ जाते हैं और गंतव्य स्टेशन पर उतर जाते हैं, जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है। दरअसल पिछले दिनों से लगातार ऐसी शिकायतें सामने आ रही कई रेलकर्मी झांसी सहित अन्य शहरों से यात्रा कर रहे हैं। जबकि रेलवे ने साफ आदेश दिया है कि कोई भी रेलकर्मी अप डाउन नहीं करेगा, बल्कि मुख्यालय पर ही रहकर ड्यूटी करेगा। यह रेलकर्मी सीधे ट्रेन से उतरकर संबंधित कार्यालय पहुंच जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ कर्मचारी ग्वालियर से भी दूसरी स्टेशनों पर जाकर ड्यूटी करके वापस आ रहे हैं। ट्रेन में यात्री, दिल्ली, भोपाल, मुंबई जैसे शहरों से आ रहे हैं, जहां पर कोरोना के मरीज ज्यादा हैं। यदि इनमें से कोई भी संक्रमित हो गया तो शहर में भी कोरोना बम फूटने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

नहीं होती रोक टोक

अपडाउन करने वाले रेलकर्मी मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करते है, वह स्टेशन पर अन्य अनाधिकृत रास्तों से आकर यात्रा करते हैं। रेलवे कर्मचारी अपनी पहचान का फायदा उठाकर डय्टी पास दिखाकर ट्रेन में बैठ जाते

बड़ा सवाल क्या ट्रेनों में टीटीई नहीं कर रहे जांच

स्टेशन पर जांच के बाद ही हर यात्री को स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जाता है इसलिए टीटीई ने ट्रेन में ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की थी, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि यदि टीटीई की ड्यूटी लग रही है और अनाधिकृत रूप से रेलकर्मी अप डाउन कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

नहीं कर सकते यात्रा

सभी विभागों को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि कोई भी कर्मचारी अप डाउन न करे सभी कर्मचारियों को अपने अपने मुख्यालय पर रहकर ड्यूटी करना है यदि कोई कर्मचारी ऐसा करता है तो कार्रवाई की जाएगी।

मनोज कुमार सिंह , जनसंपर्क अधिकारी. झांसी मंडल

Tags

Next Story