बानमोर में टूटेंगे रेलवे के आवास, आगरा तक बिछी तीसरी लाइन
ग्वालियर,न.सं.। झांसी से मथुरा के बीच तैयार की जा रही तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर विभागीय अधिकारियों समेत ठेकेदार को दे चुके है। उन्होंने कहा कि सभी काम तय समय-सीमा में पूरे नहीं किए तो निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।
बीते दिनों मंडल रेल प्रबंधक ने धौलपुर तक विंडो निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने थर्ड रेल लाइन के ले-आउट को चेक किया। अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि यहां भी नई लाइन के लिए पीडब्ल्यूआई आफिस से लेकर विभागीय कर्मचारियों के कुछ आवास तोडऩे की स्थिति बन रही है। बताया जा रहा है कि बानमौर में बने रेलवे आवासों को तोड़ा जा सकता है। उधर दिल्ली-मुंबई के बीच हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के लिए बिछाई जा रही तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। मथुरा से आगरा होते हुए ग्वालियर तक काम लॉकडाउन में भी नहीं रुका है। तीसरी लाइन के साथ ही चौथी लाइन का काम भी रेलवे ने शुरू कर दिया है। मथुरा-आगरा के बीच कुछ हिस्सों को छोडक़र तीसरी लाइन पूरी तरह बिछ गई है।