शाही जिंदगी जीने के लिए करवाता था रेल पटरियां चोरी
ग्वालियर,न.सं.। बीते माह सिथौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की पटरी चोरी के मामले में आरपीएफ ने मुख्य सरगना मलखान सिंह को गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने के बाद आरपीएफ ने आरोपी को रिमांड पर लिया। जिसमें आरोपी ने कबूल किया है पटरियां वह ही चोरी करवाता था। वह शाही जिंदगी जीना चाहता था।
आरोपी रेल यूनियन के सह सचिव व रेलवे में प्वाइंटमैन के पद पर तैनात है। जिस दिन आरोपी को आरपीएफ पकड़कर थाने लेकर पहुंची थी, उस दौरान सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी आरोपी की पैरवी करने थाने भी पहुंचे थे। लेकिन उनकी एक न चली। आरोपी के पास से बरामद संदलपुर और सिथौली रेलवे स्टेशन की सील को लेकर आरपीएफ ने दोनों स्टेशन मास्टरों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। इतना ही नहीं आरोपी के पास से आरपीएफ ने मध्यप्रदेश पुलिस का पहचान पत्र बरामद किया है। जिसको लेकर अब आरपीएफ झांसी रोड थने को पत्र लिखेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी शुरु से ही गुंडा प्रवृत्ति का रहा है। उसका सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से विवाद होता रहा है।
पटरी कटती रही, किसी को पता नहीं
सीनियर सेक्शन इंजीनियर पश्चिम बृजेश कुमार बाथम पर सिथौली यार्ड है। वर्तमान में वह सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष भी है। आरोपी मलखान सिंह सिथौली यार्ड से पटरी कटवाकर बेचता रहा है और सेक्शन इंजीनियर को पता तक नहीं चला।
नई कार खरीदी थी आरापी ने
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अभी हाल ही में एक नई कार क्रिएटा खरीदी है। आरोपी को महंगी गाडिय़ों को घूमने का काफी शौक है। इस मामले में आरपीएफ निरीक्षक आनंद स्वरुप पांडे काा कहान है कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।