भोपाल इंटरसिटी के साथ झेलम एक्सप्रेस को भी चला सकता है रेलवे
ग्वालियर,न.सं.। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच रेल मंत्रालय लगातार यात्रियों की सुविधा का ध्यान रख रहा है। शायद यही कारण है कि बीते कुछ दिनों पहले रेलवे ने 40 क्लोन ट्रेने चलाने की घोषणा की थी। वहीं जल्द ही रेलवे कुछ अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू करने का मन बना रहा है। जल्द ही इंदौर-भोपाल, ग्वालियर-भोपाल स्पेशल इंटरसिटी के अलावा पंजाबमेल, झेलम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती है। सूत्रों की मानें तो एक अक्टूबर के बाद इन ट्रेनों के नामों की घोषणा हो सकती है।
इस संबंध में बताते चले कि रेलवे ने ग्वालियर-भोपाल स्पेशल इंटरसिटी के अलावा पंजाबमेल, झेलम स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ ही करीब 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को और चलाने की प्रारंभिक अनुमति संबंधित रेलवे जोन को मिल चुकी है। जिसके बाद अब वहां से संबंधित रेल मंडलों को आदेश जारी होते ही इन ट्रेनों का फाइनल शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नवरात्र और दशहरा तक राजधानी, स्पेशल ट्रेनों और क्लोन को मिलाकर देशभर में चलाई जाने वाली गाडिय़ों की संख्या 500 तक की जाना है। जिसके लिए ही हर रेल मंडल से लगातार प्रस्ताव व विभिन्न दिशाओं की वेटिंग की जानकारी रेलवे बोर्ड तक पहुंचाई जा रही है।