लक्ष्मी बाई एस्कॉर्ट टीम मंगला एक्सप्रेस को लेकर पहुंची ग्वालियर
ग्वालियर,न.सं.। ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ पूरी तरह से मुस्तैद है। ट्रेनों में महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पिछले दिनों आरपीएफ कमांडेंट ने लक्ष्मी बाई एस्कॉर्ट टीम का गठन किया था यह टीम ट्रेनों में यात्रा के दौरान खास तौर पर महिला रेल यात्रियों को इस बात की जानकारी देती हैं, कि सुरक्षित यात्रा कैसे की जाए। शनिवार को लक्ष्मी बाई एस्कॉर्ट टीम ने मंगला एक्सप्रेस की बोगियों में जाकर विशेष तौर पर महिला यात्रियों को जागरूक किया। इस दौरान आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर के नेतृत्व में महिला आरक्षकों ने महिला यात्रियों को बताया कि वह सुबह वाट्सअप पर गुड मॉर्निंग मैसेज की जगह आरपीएफ के द्वारा सुरक्षा के लिए तैयार किए टेंपलेट पोस्ट करें। साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर आरपीएफ की हेल्पलाइन 182 पर संपर्क करें जिस पर उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।