राम भक्तों को रेलवे देगा तोहफा, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 19 जनवरी से चलेंगी स्पेशल ट्रेने

राम भक्तों को रेलवे देगा तोहफा, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 19 जनवरी से चलेंगी स्पेशल ट्रेने
X
500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने दिव्य महल में विराजमान होंगे।

ग्वालियर,न.सं.। अयोध्या में भगवान राम का दिव्य मंदिर भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर लगभग तैयार हो गया है। 22 जनवरी, 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने दिव्य महल में विराजमान होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, भारतीय रेलवे भी इसके लिए खास तैयारी कर रहा है। नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन के पहले 100 दिनों के दौरान राम भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाला है।

भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानी 23 जनवरी, 2024 से मंदिर आम जनता के लिए सुलभ हो जाएगा। इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा जिससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मांग बढऩे पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ग्वालियर से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके लिए रेलवे विचार कर रहा है।

Tags

Next Story