आधे शहर में हुई रिमझिम बारिश, आधे में सूखा, अगले दो दिन अच्छी बारिश की संभावना
ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर में 24 जून को दस्तक देने के बाद से ही मानसून निष्क्रिय नजर आ रहा है। पिछले सालों की तुलना में यहां काफी कम बारिश हुई है, जिससे खरीफ फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को भी आधे शहर में हल्की बारिश हुई, जबकि आधे शहर में एक बूंद भी नहीं गिरी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी तक निष्क्रिय पड़ा मानसून अब सक्रिय हो रहा है और अगले दो दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है।
बुधवार को लश्कर सहित शहर के चुनिंदा इलाकों में सुबह नौ बजे से करीब दस मिनट तक हल्की बारिश हुई और दोपहर 12 बजे के करीब सिटी सेंटर सहित आसपास के चुनिंदा इलाकों में भी लगभग दस मिनट तक हल्की बारिश हुई, जबकि मुरार क्षेत्र में सूखा पड़ा रहा। इसके बाद देर रात तक बादल तो छाए रहे, लेकिन पसीजे नहीं। भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने इस समय छत्तीसगढ़ में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, जो पश्चिमी मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। हालांकि यह चक्रवात कमजोर हो चुका है, लेकिन फिर भी इसके प्रभाव से 16 व 17 जुलाई को ग्वालियर-चम्बल सहित पूरे मध्यप्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम गति से बारिश होगी।
तीन डिग्री गिरा तापमान
शहर में आज बारिश भले ही ज्यादा नहीं हुई, लेकिन तापमान में जरूर कमी दर्ज की गई है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 2.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से मात्र 0.1 डिग्री सेल्सियस कम है। आज हवाएं पूर्वी चलीं, जिनकी गति दो किलो मीटर प्रति घंटा थी। आज सुबह हवा में नमी 75 और शाम को 60 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: चार व नौ प्रतिशत कम है।
जिले में पिछले साल से 160 मि.मी. कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर जिले में एक जून से अब तक मात्र 94.7 मिली मीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इस अवधि तक 254.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस साल 160 मिली मीटर कम बारिश हुई है।
अब तक हुई विकासखंडवार बारिश
वर्ष मुरार घाटीगांव डबरा भितरवार
2019 279.7 225.0 199.3 314.9
2020 129.5 101.3 065.6 082.3
नोट- बारिश मिली मीटर में है।