राष्ट्र सेविका समिति का शक्ति शिविर आयोजित, तरुणियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
तरुणियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
ग्वालियर। राष्ट्र सेविका समिति ग्वालियर तरुणी विभाग द्वारा दो दिवसीय शक्ति शिविर पीजीवी महाविद्यालय के चिकटे खेल संकुल में आयोजित किया गया । जिसमें 40 तरुणियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे।
शिविर में दंड एवं यष्टी के प्रहार एवं आत्मरक्षा के प्रयोग सिखाए गए। पहले दिन राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत संपर्क प्रमुख अंजली हर्डिकर ने तरुणियों को समिति परिचय एवं प्रशिक्षण का महत्व बताया गया। ग्वालियर विभाग सह कार्यवाहिका डॉ. अंजलि भार्गव ने संस्कृति संरक्षण पर मार्गदर्शन किया। अंतिम दिन तुलसी पूजन एवं 10वें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान की गाथा ग्वालियर विभाग कार्यवाहिका मनीषा इंदापुरकर ने बताई।तरुणी विभाग प्रमुख जाई शेजवलकर ने दिनचर्या एवं कॅरियर विषय पर ग्रुप डिस्कशन किया। शिविर में सह तरुणी प्रमुख नेहा कौरव ,निधि कौरव, पल्लविका चौधरी, गरगज नगर प्रमुख ना शर्मा एवं सेविकाओं का सहयोग रहा। शाखा, खेल, गीत ,सहभोज के उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ शिविर का समापन हुआ।