मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए JAH डॉक्टर्स से की गुहार, सुनवाई ना होने पर किया चक्काजाम
ग्वालियर। मप्र में आज से शुरू हुई डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन ही स्वास्थ्य वयवस्थाएं चरमरा गई हैं।ऐसे में आज जयारोग्य अस्पताल में मरीज इलाज के भटकते नजर आएं। डॉक्टर्स द्वारा आपातकालीन सेवाएं और पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा रहा है। इसी कारण एक मृतक के परिजन डॉक्टर्स के आगे पोस्टमार्टम कर बॉडी देने की गुहार लगाते नजर आएं लेकिन डॉक्टर्स ने उनकी एक नहीं सुनी। ऐसे में गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जलालपुर के रहने वाले एक युवक नरेश ने कल जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर जेएएच स्थित पोस्टमार्टम हॉउस लाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों की हड़ताल के चलते कोई भी डॉक्टर पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर्स के पास जाकर पोस्टमार्टम कर बॉडी देने की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परिजनों का कहना था कि हड़ताल है तो हमें बिना पोस्टमार्टम किए ही बॉडी दिलवा दीजिए ताकि हम समय रहते अंतिम संस्कार कर सकें। अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स की तरफ से कोई जवाब ना मिलने से परेशान परिजनों ने कंपू चौराहे से एक हजार बिस्तर अस्पताल तक चक्काजाम कर दिया।
मृतकों के परिजनों द्वारा चक्काजाम करने से यहां करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। परिजन अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस एवं अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है।