अब 12 घंटे खुलने लगा रेलवे का आरक्षण केंद्र
ग्वालियर, न.सं.। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आरक्षण केंद्र का समय एक घंटे बढ़ा दिया है। इससे अब लोग रात आठ बजे तक आरक्षण और रिफंड कर सकते हैं। पूर्व में इसका समय सुबह आठ से शाम सात बजे निर्धारित था। दरअसल भीड़ कम करने के लिए समय में बदलाव किया गया है। करीब दो महीने बंद रहने के बाद 22 मई से रेलवे ने आरक्षण केंद्र खोलना शुरू किया, ताकि एक जून से चलने वाली ट्रेनों का आरक्षण कराया जा सके। सबसे प्रमुख रिफंड की व्यवस्था थी। हालांकि मार्च में जब ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की गई थी, उस समय यात्रियों को यह बात परेशान कर रही थी कि अब रिफंड का क्या होगा।
यात्रियों की इसी चिंता को दूर करते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया कि सभी यात्रियों का रिफंड मिलेगा। पर यह सुविधा पीआरएस खुलने के बाद मिलेगी। इसके बाद से लोग पीआरएस खुलने का इंतजार कर रहे थे। पहले दिन जब पीआरएस खुला तो आरक्षण कराने वालों से ज्यादा रिफंड कराने वाले थे। अब दोनों के लिए पीआरएस पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए और आरक्षण सुविधा को पहले की तरह पटरी पर लाने के लिए एक घंटे और खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शाम सात बजे के बजाय अब रात आठ बजे तक खुल रहा है। इससे यात्रियों को राहत मिली है।