ग्वालियर में 14 को आएगी रिक्शा-रन

ग्वालियर में 14 को आएगी रिक्शा-रन
X
36 रिक्शों पर सवार होकर चित्रकूट से आ रहे है 108 सेवाभावी नागरिक व प्रबुद्धजन

ग्वालियर,न.सं.। मानव सेवा, सामाजिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर 14 दिसम्बर को रिक्शा-रन ग्वालियर पहुंचेगी। तीन दर्जन ऑटो रिक्शों में सवार होकर लगभग 108 सेवाभावी नागरिक एवं प्रबुद्धजन रिक्शा-रन के तहत ग्वालियर आएंगे। जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को गूगलमीट के जरिए इस यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि ग्वालियर शहर में यात्रा का इस तरह से स्वागत हो जिससे रिक्शा-रन में शामिल सेवाभावी नागरिकों को ऐसा महसूस हो कि वे संगीत, कला एवं प्रबुद्ध लोगों के शहर से होकर गुजर रहे हैं। गूगलमीट में जानकारी दी गई कि रिक्शा-रन 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित हो रही है।

चित्रकूट से रवाना हुई रिक्शा-रन 14 दिसम्बर को सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर पहुंचेगी। यह रिक्शा-रन 23 दिसम्बर को भुज पहुंचेगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन लाल टिपारा गौशाला जाएगी। इसके अलावा कंपू क्षेत्र में भी जाएगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन में शामिल सेवाभावी नागरिक प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे। सेवाभारती के छात्रावास का अवलोकन करने भी रिक्शा-रन पहुंचेगी।

गूगलमीट के जरिए की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने गूगलमीट में सभी से आग्रह किया कि ग्वालियर में इस यात्रा का आत्मीयता के साथ स्वागत करें। साथ ही अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दें और ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर की कलाधर्मिता से भी परिचित कराएं। गूगलमीट में संबंधित अधिकारी, यात्रा के आयोजन से जुड़े सेवाभावी नागरिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

Tags

Next Story