बारिश से सड़कें बदहाल, वाहनों की बिगड़ रही सेहत, वाहन चालकों की फिसलकर हो रही मौत
ग्वालियर| कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद से उमस ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। वहीं लोगो को कई तरह की आफतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश की मार का सबसे बुरा असर शहर की सड़कों पर पड़ा है। शहर के मुख्य मार्ग हों यहा पॉश कॉलोनियों की सड़कें अथवा गली मोहल्लों की रोड सभी बारिश की मार से बदहाल है कई सड़कें तो ऐसी भी हैं, जिन्हें बने हुए 6 माह भी नहीं हुए थे वह भी बारिश की मार नहीं सह सकी। इससे यह भी साफ है कि नगर निगम द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों की गुणवत्ता कैसी है। बारिश ने सड़कों का ऐसा हाल कर दिया है कि सड़कों पर वाहन चलाना भी खतरनाक साबित हो रहा है। बारिश से सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं । स्मार्ट सिटी वाले शहर की सड़कों का यह हाल हो रहा है। शहर की खराब सड़कों के गड्ढे भरने के लिए फिलहाल नगर निगम का अमला गिट्टी तथा मिट्टी डालकर सड़कों के जम भरने का काम कर रहा है। खराब सड़कों का सबसे अधिक असर वाहनों की सेहत पर पड़ रहा है। वाहनों के कलपुर्जे बजने लगे हैं । घायल सड़कों पर आए दिन हादसे होने से वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं | बारिश के कारण खराब सड़कों पर रात के समय वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। खराब हो चुकी सड़को के कारण दोपहिया तथा चार पहिया वाहन सुधारने वाले कारीगरों के यहां भी वाहनों की लाइनें लगने लगी हैं | मौसम का मिजाज और नगर निगम का रवैया देखकर फिलहाल खस्ता हाल सड़कों की दशा सुधरने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं|
निगम कर्मचारी फावड़े से डाल रहे जीरा-
शहर में हो रही बारिश के कारण जगह-जगह सड़कें उखड़ गई हैं। ऐसी स्थिति में निगम के कर्मचारी फावड़े से जीरा और डामर मिलान कर सड़कों के गड्ढे भरने में लगे हैं। कुछ जगह सफेद गिट्टियां गड्ढों में भरी जा रही हैं, जिनसे वाहन चालक गिर रहे हैं।
कोई देखने और सुनने वाला नहीं-
सिटी सेंटर के पटेल नगर पर सड़क बुरी तरह से टूटी पड़ी है। इससे लोगों का निकलना भी दूभर है। ऐसे में असर वाहन सवार फिसल कर गिर रहे हैं। लोगों का कहना है इस संबंध में कई बार अधिकारिओं को शिकायत की गयी हैं,लेकिन कोई सुनवाई नै हुई है |