हरिशंकर पुरम रेलवे अंडर पास व मोहना में आरओबी का कार्य शीघ्र शुरु हो
ग्वालियर,न.सं.। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को सडक़ परिवहन-राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली कार्यालय में भेंट कर ग्वालियर अंचल में सडक़ परिवहन-राजमार्ग मंत्रालय की प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में विचार विमर्श कर उनको जल्द से जल्द प्रारंभ करवाने का आग्रह किया। श्री गडकरी ने श्री शेजवलकर को आश्वस्त किया कि सभी परियोजनाओं पर कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।
श्री शेजवलकर ने ग्वालियर शहर में पश्चिम बायपास का निर्माण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-44 के आगरा - ग्वालियर खण्ड का 6-लेन (ग्रीन फील्ड), अटल चंबल एक्सप्रेसवे एवं सेतु बंधन योजना के अंतर्गत ग्वालियर जिले में स्वीकृत महलगांव एवं हरिशंकर पुरम के मध्य रेलवे अंडर पास व मोहना रेलवे स्टेशन के पास रेल ओवर ब्रिज का कार्य जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया है। इन सभी कार्यों के पूर्ण होने से यातायात व्यवस्था सुचारू होगी एवं ट्रैफिक जाम की समस्या का निराकरण होगा।
श्री शेजवलकर ने श्री गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के ग्वालियर बायपास पर सर्विस रोड बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि ग्वालियर बायपास ग्वालियर नगर निगम के वार्ड 61-62 से सटा हुआ है जिससे इस बायपास से बड़ी आबादी का आवागमन होता है। लेकिन सर्विस रोड के अभाव में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में 14 दिसम्बर 2020 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार कर महाप्रबंधक (टी)-एमपी) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दिल्ली को प्रेषित किया गया है। गौरतलब है कि सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कुछ दिनों पूर्व लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत में सडक़ परिवहन-राजमार्ग मंत्रालय की प्रस्तावित परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं यथाशीघ्र चालू करवाने की मांग की थी।