ग्वालियर में 4 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा, पकडे गए आरोपी

ग्वालियर। ग्वालियर में चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लिया है।इंदरगंज थाना अंतर्गत भीड़भाड़ भरे इलाके में अपने पति के साथ जा रही महिला के गले से दो बाइक सवार युवक 3 तोला वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। आरोपियों से लूटी हुई चेन भी पुलिस ने बरामद कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल करते हुए एवं उनके द्वारा वारदात में उपयोग की गयी मोटर साइकिल की निशानदेहि पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लूट की घटना का खुलासा कर दिया।
जानकारी में आपको बता दें की गर्मियों के आते ही शहर में लुटेरे सक्रिय हो जाते हैं, सिरोल निवासी दीपक सिंह अपनी पत्नी के साथ इंदरगंज इलाके से बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक सामने से अपराधी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और दीपक की पत्नी के गले से के गले से चेन तोड़कर फरार हो गये। महिला के गले से चेन तोड़ने की वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की पड़ताल शुरू की गई और पुलिस ने मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर अपराधियों की पड़ताल शुरू कर उन्हें उनके ठिकानों पर दबिश देकर दोनों बदमाशों राहुल तोमर और दीपक राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 1.50 लाख रुपये की कीमत की चेन भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर अपराधियों की पड़ताल शुरू कर उन्हें उनके ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ लूट और डकैती अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर इन लोगों से शहर में हुई अन्य घटनाओं की भी जानकारी ले रही है।
इन्होने बताया
जानकारी लेने पर एडिशनल एसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि पकडे गए लुटेरों से पूछताछ की जा रही है। एवं इन बदमाशों के द्वारा पहले भी लूट की इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिए जाने का शक पुलिस को है। जिस तरह इन्होने महिला के गले से चेन लूटी थी,जबकि उसका पति कुछ ही कदमों के फासले पर चल रहा था। इससे ये पता चलता है की ये लुटेरे पेशेवर अपराधी हैं। इन्हें आज न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड माँगा जाये जिससे की इन लुटेरों से वारदात का खुलासा हो सके।
