रेल सम्पत्ति चोरी करने वाले दो चोरों को आरपीएफ ने दबोचा

रेल सम्पत्ति चोरी करने वाले दो चोरों को आरपीएफ ने दबोचा
X

ग्वालियर/ वेब डेस्क। पिछले कई दिनों से रेलवे संपति की चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी का सामान ले जाते हुए आरपीएफ की टीम ने नए पड़ाव पुल के नीचे से पकड़ा है। आरपीएफ का मानना है कि पूछताछ के बाद चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो चोर रेलवे संपति की चोरी कर रहे हैं। चोरी का पता चलते ही सीडब्ल्यू निरीक्षक राजीव राणा, एसआई शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, अंकित कुमार, एएसआई नरोत्तम मीना, देवेश कुमार, प्रधान आरक्षक शिव नंदन शर्मा, लाखन सिंह गुर्जर, बीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक उमेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार को चोरों को पकडऩे के लिए रवाना किया।

जवानों को देखते ही चोरी कर रहे दो चोर बाइक से भागे तो जवानों ने पीछा किया और नए पुल के पास बाइक सवार दो चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान अनिल उम्र 36 वर्ष निवासी अम्बाह मुरैना और रवि उम्र 25 वर्ष निवासी मुरार थाटीपुर के रूप में हुई है। आरपीएफ ने चोरों से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए चोर कबाड़ी नीतेश राठौर को चोरी का माल बचते हैं। इसका पता चलते ही पुलिस ने नीतेश के यहां पर दबिश दी और उसे पकडक़र उसकी दुकान से चोरी किया हुआ माल बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब एक लाख के लगभग बताई गई है।

Tags

Next Story