बिना ब्लॉक के डाल रहे थे स्लीपर, आरपीएफ ने जब्त की मशीन

बिना ब्लॉक के डाल रहे थे स्लीपर, आरपीएफ ने जब्त की मशीन
X

ग्वालियर, न.सं.। बिना ब्लॉक के स्लीपर डालना ग्रेल इन्फ्रा को उस समय महंगा पड़ गया। जब आरपीएफ ने हाइड्रा मशीन को जब्त कर चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। हुआ यूं कि बीते रोज रायरू स्टेशन से मालगोदाम तक तीसरी लाइन का कार्य चल रहा है। कंपनी द्वारा तीसरी लाइन के लिए इन दिनों स्लीपर बिछाने का कार्य चल रहा है। कंपनी ने पांच नम्बर लाइन की अनुमति मांगी थी। लेकिन कंपनी द्वारा 6 व 7 नम्बर लाइन के ऊपर से हाइड्रा मशीन से स्लीपर डाले जा रहा थे। मामले की जानकारी जैसे ही आरपीएफ को मिली तो वह मौके पर पहुंचे व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मशीन को जब्त कर लिया। यहां बता दें कि रेलवे ट्रैक पर किसी भी संधारण कार्य के लिए इंजीनियरिंग विभाग से ब्लॉक लिया जाता है। लेकिन कंपनी ने बिना ब्लॉक लिए ही काम करना शुरू कर दिया। जिसके चलते आरपीएफ ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

केबिल कटने से व्यवस्थाएं गड़बड़ाई

रेलवे द्वारा बिछाई गई ओएफसी (ऑप्टिक-फाइबर) केबिल रायरू स्टेशन के समीप आसमाजिक तत्वों ने काट दी। केबल कटने से रेलवे का पूरा सर्वर ध्वस्त हो गया, जिससे रेल यात्रियों के टिकट बनाने में भी परेशानी हुई। लगभग दो घंटे बाद केबिल को जोड़वाया गया जिससे रेलवे विभाग ने राहत की सांस ली।

Tags

Next Story