आरटीओ अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

आरटीओ अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित
X

ग्वालियर, न.सं.। कोविड-19 वायरस के संक्रमण से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में परिवहन विभाग (आरटीओ) के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए प्रवासी मजदूरों एवं अन्य राज्यों में फंसे विद्यार्थियों व आमजन को समर्पण के भाव से उनके गंतव्य तक पहुँचाया। इस अनुकरणीय कार्य करने पर परिवहन आयुक्त मुकेश जैन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा सोमवार को अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। शेष विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को उनके प्रशस्ति पत्र डाक द्वारा भेजे जाएंगे।

Tags

Next Story