दलालों से टिकट खरीदा तो पड़ सकते हैं मुसीबत में
ग्वालियर, न.सं.। दशहरा, दीपावली और छठ त्यौहार को लेकर टिकटों की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई तो बेहतर होगा कि कंफर्म टिकट के लिए किसी अनाधिकृत टिकट एजेंसी के चक्कर में न पड़े। क्योंकि ऐसे दलाल से खरीदा गया टिकट आपको मुसीबत में डाल सता है। रेलवे बोर्ड की चलाई जा रही स्पेशल चेकिंग के दौरान इस तरह के मामलों का खुलासा हुआ है। जिसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसलिए अच्छा यही होगा कि किसी टिकट दलाल के बजाय आप अधिकृत एजेंट या फिर खुद अपनी आईडी से टिकट खरीदें। आरपीएफ की सीआईबी विंग के मुताबिक टिकट दलाल अक्सर त्यौहार में दो से तीन माह पहले हजारों, लाखों रुपए का आरक्षण टिकट को डंप कर लेते हैं। जोकि वह छोटे नाम पर बनवाते हैं। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर ये दलाल मनचाहे दामों में यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर थमा देते हैं। यात्री भी ऐसी किल्लत के समय पर कंफर्म टिकट मिल जाने की वजह से अधिक ध्यान नहीं देते हैं।
इस बात का यात्री रखें ध्यान
-दलालों से टिकट न खरीदें
-यात्रा करने के लिए दो से तीन माह पहले आरक्षण करा लें
-आपातकालीन के दौरान तत्काल व करंट टिकट का विकल्प ले सकते हैं
-काउंटर टिकट लेने से पहले टिकट में अपना पूरा नाम जांच ले।
-कोविड-19 की वजह से कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं।