समीक्षा आखिर किसके साथ ?

समीक्षा आखिर किसके साथ ?
X

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रही पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता भले ही अपने कार्यकाल के विकास कार्य गिनाते हुएचुनाव मैदान में उतरकर मतदाताओं तक पहुंच रही हैं। वहीं वे भाजपा की संस्थापक कै. राजमाता सिंधिया एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कै. माधवराव सिंधिया के नाम को भी अपने साथ जोड़ रही हैं।ऐसे में वे भाजपा और कांग्रेस के दो ऐसे श्रद्धेय नेताओं को अपने साथ मान रही हैं, जिन्होंने राजनीति में कहीं न कहीं अपने आदर्श और सिद्धांतों से एक ऊंचा स्थान पाया था। इसमें राजमाता सिंधिया ने उस अगाध प्रेम को भी भुला दिया था, जिसमें उन्होंने राजनैतिक मतभेद के चलते अपने पुत्र को भी अपने से दूर रखा। पर्चा भरने के बाद श्रीमती गुप्ता कै.राजमाता और स्वं. सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके आई थी। उसके बाद अब उन्होंने दोनों के चित्रों को अपनी अपील में शामिल किया है।

यहां बता दें कि श्रीमती गुप्ता भाजपा से टिकट चाह रही थी, वहां से टिकट नहीं मिलने पर वे कांग्रेस के पास भी गई, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का इरादा किया और अब वह मतदाताओं के बीच हैं। समीक्षा गुप्ता सिंधिया राजवंश की दो महान आत्माओं के बल पर राजनीति के किस पायदान पर पहुंचेगीं यह तो समय ही बताएगा कि उनका भविष्य क्या होगा? यह इस चुनाव में काफी हद तक पता चल जाएगा। शहर के लोगों में यह चर्चा है कि राजनीति में आगे बढऩे की जल्दबाजी में उठाया गया कदम है।

Tags

Next Story