हड़बड़ी में तीन विधानसभाओं के लिए करोड़ों के टेंडर
ग्वालियर, न.सं.। नगर निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को पहले मेयर हाउस और उसके बाद निगम मुख्यालय में घंटों बैठककर सारे नियम कायदे तोड़ते हुए तीन विधानसभाओं के लिए करोड़ों के टेंडर जारी कर दिए। कायदे से इन टेंडरों को जारी करने से पहले डिजाइन, नक्शे सहित एस्टीमेट आदि भी साथ में लगाए जाते हैं। किंतु निर्धारित प्रक्रिया अपनाए बगैर ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में स्टेडियम के पास स्थित महापौर आवास में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने दो घंटे चर्चा की, जिसमें तय हुआ कि जनप्रतिनिधियों को नाराज नहीं किया जा सकता। इसलिए इनके क्षेत्रों के लिए तुरंत टेंडर आमंत्रित कर लेना चाहिए, अन्यथा यह लोग धरना और मुख्यमंत्री से शिकायत की बात उठाएंगे। इस बैठक के बाद निगमायुक्त संदीप माकिन निगम मुख्यालय पहुंचे और वहां टेंडर समिति के सदस्य अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया, उपयंत्री अभिनव तिवारी को भी बुला लिया। यहां तय हुआ कि ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के लिए जारी किए जाएं। फिर क्या था निर्धारित प्रक्रिया अपनाने की जरूरत भी नहीं समझी गई और तीनों विधानसभाओं के लिए टेंडर जारी कर दिए गए। जिससे इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर पूरी तरह संदेश के घेरे में है। टेंडर समिति के सदस्य अभिनव तिवारी का तो इतना रुतबा बताया गया कि वह सीधे निगमायुक्त को आदेशित कर टेंडर जारी करने की बात करता रहा।