ग्वालियर : कल खुलेंगी सोना-चांदी की दुकानें, होगी साफ़-सफाई
ग्वालियर। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से शहर में सभी मार्किट 23 मार्च से बंद है। जिसके कारण व्यापारी संगठनों ने दुकानों की साफ़-सफाई करने के लिए दुकानों को खोले जाने का आग्रह किया था। जिसके बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सराफा व्यवसायी को दुकान की साफ-सफाई के लिये चार घंटे तक दुकान खोलकर सफाई करने की अनुमति दी है।
कलेक्टर के आदेश के बाद सर्राफा व्यापारी कल बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक दुकानें खोलकर साफ-सफाई कर सकेंगे। कलेक्टर ने साफ़ निर्देश दिए है की इस दौरान सिर्फ दुकानों की साफ़ सफाई ही की जा सकेगी। जबकि क्रय -विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही व्यवसायी संबंधित सभी प्रतिष्ठानों में न्यूनतम स्टाफ के साथ बाहर से संस्थान को बंद कर साफ-सफाई कर ने के निर्देश दिए है। संस्थान के मालिक तथा स्टाफ को साफ-सफाई के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।