मैंने व्यापारियों से पूछकर ही भाजपा छोड़ी: सिकरवार

मैंने व्यापारियों से पूछकर ही भाजपा छोड़ी: सिकरवार
X

ग्वालियर, न.सं.। दाल बाजार व्यापार समिति के कार्यालय सदाव्रत की बगिया में बुधवार को व्यापारिक गोष्ठी का आयोजन ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के सम्मान में आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेश सराफ उपस्थित थे।

स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यापारियों के हितों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी हमेशा लड़ी है और आगे भी लड़ेगी। डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा व्यापारी और मेरे बीच गलत अफवाह फैलाकर खाई पैदा की जा रही है, जिससे व्यापारी भ्रमित होकर मुझे वोट ना करें। डॉ. सिकरवार ने कहा कि मैंने कभी व्यापारियों के हितों का हनन नहीं किया है। अगर मेरी बात गलत निकले तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। मैंने एक-एक व्यापारी से पूछकर बीजेपी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि दाल-बाजार का एक-एक व्यापारी मुझे जानता है और मैं भी हर व्यापारी को नाम से जानता हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोगों ने जबरदस्ती उप-चुनाव कराकर जनता के लाखों-करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए हैं। इसी क्रम में समिति अध्यक्ष गोकुल बंसल, सचिव मनीष बांदिल, दिलीप पंजवानी, अश्विनी सोमानी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहन नागौरी, वृदांवन सिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे। संचालन दाल बाजार व्यापार समिति के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने किया।

व्यापारी भ्रमित:-

यहां बता दें कि इसके पूर्व 9 अक्टूबर को इसी स्थान पर भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में व्यापारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। उस गोष्ठी में भी डॉ. सिकरवार के आयोजन में शामिल रहे कई व्यापारी मौजूद थे। इससे व्यापारियों में बड़ा भ्रम है कि वह किसका साथ दें।

Tags

Next Story