सावन का दूसरा सोमवार आज, 50 हजार पार्थिव शिवलिंगों का हुआ निर्माण

सावन का दूसरा सोमवार आज, 50 हजार पार्थिव शिवलिंगों का हुआ निर्माण
X

ग्वालियर, न.सं.। सावन का दूसरा सोमवार आज 17 जुलाई को श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। इस दिन भक्त उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करेंगे। वहीं रोशनी घर ऊर्जा सरकार मंदिर में अब तक मिट्टी से बने 50 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा चुका है। पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण पूरे श्रावण मास तक चलेगा। इसी के साथ सोमवार को हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा।

सावन के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों ने रात्रि से ही शिव मंदिरों पर पहुंचना शुरू कर दिया है। वहीं श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, हजारेश्वर, मार्कण्डेश्वर पर आने वाले भक्तों के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं जिससे उन्हें कसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मंदिरों पर भी आकर्षक विद्युत सजावट भी की गई है।

चामुण्डा धाम पर होगा 16 शिव चालीसा:-

हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा 17 जुलाई को सायं 6 बजे सावन के दूसरे सोमवार और हरियाली अमावस्या पर शासन और प्रशासन को सदबुद्धी देने के लिए 16 शिव चालीसा का पाठ किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर प्रवक्ता घनश्याम राठौर ने दी।

Tags

Next Story