सर्दियों के चलते ग्वालियर-चंबल संभाग में बदला स्कूलों का समय, अब सुबह 11 बजे से खुलेंगे
X
By - स्वदेश डेस्क |18 Jan 2024 5:46 PM IST
सर्दी के चलते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने बदला ग्वालियर चंबल संभाग के स्कूलों का समय बदला
ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से स्कूलों का समय परिवर्तित करने का आग्रह किया था। उन्होंने आग्रह स्वीकारते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूलों का समय परिवर्तित करने के आदेश स्कूली शिक्षा विभाग को दे दिए। इसके बाद अब ग्वालियर चंबल संभाग में स्कूलों का समय बदल गया है।
दरअसल, ऊर्जा मंत्री ग्वालियर चंबल संभाग में पड़ रही ठंड को देखते हुए छोटे-छोटे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूलों का समय बदलने का सीएम से आग्रह किया था। जिसके बाद सीएम के आदेश पर आज गुरूवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।जिसके अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में अब सुबह 11 बजे स्कूल खुलेंगे। ये नियम 31 जनवरी तक लागू रहेगा।
Next Story