ग्वालियर का अपमान करने वालों को धूल चटा दूंगा: सिंधिया
ग्वालियर,न.सं.। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दाल बाजार में व्यापारिक विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए औद्योगिक एवं ग्वालियर पिछड़ेपन के कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ग्वालियर का अपमान किया है, इस बेइज्जती के लिए मैं उन्हें धूल चटाकर रहूंगा। यह अपमान प्रद्युम्न सिंह तोमर अथवा मुन्नालाल गोयल का नहीं बल्कि ग्वालियर की जनता का है। यह दोनों नेता नहीं आपके सेवक हैं। इनकी मैं खुद जिम्मेदारी लेता हूं कि यह व्यापारिक हित और जनता के लिए सदैव आपके सामने होंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पूज्य दादी राजमाता सिंधिया और पूज्य पिता बड़े महाराज ने सपने देखे थे, उन सपनों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने श्री सिंधिया और राज परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन लोगों ने ही असल में ग्वालियर का विकास किया है। भविष्य में सिंधिया केन्द्र में मंत्री बनेंगे। इस अवसर पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिलाअध्यक्ष कमल माखीजानी, रमेश अग्रवाल, डॉ.प्रवीण अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, सुरेश बंसल, पारस जैन, किशन मुदगल, अशोक बांदिल, राकेश गुप्ता, जगदीश मित्तल, गोकुल बसंल, मनीष बांदिल आदि उपस्थित थे। संचालन दीपक अग्रवाल ने किया।
गोविंद रहे नदारत
सिंधिया भक्त माने जाने वाले चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास अग्रवाल कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए। जबकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने अपने निवास पर सिंधिया सहित मंत्री एवं विधायकों का जोरदार स्वागत किया था। पूछे जाने पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन उनका नहीं था। वैसे भी वह बीमार होने के कारण किसी दल के लिए कार्य नहीं कर रहे।