दो दिवसीय प्रवास पर गृहनगर ग्वालियर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
विकास और जनसेवा प्रधानमंत्री और भाजपा का मूल-मंत्र इसी पर चल कर बनाएंगे जनता के हृदय में स्थान
ग्वालियर/वेब डेस्क। दो दिवसीय प्रवास पर रविवार रात गृह-नगर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घर पहुंचे। साथ ही दिवाली के दिन महाराज बाड़े पर हुए अग्निकांड में घायल नागरिक से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सुरेश नगर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर जानकारी ली और दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का मूल मंत्र सेवाभाव है, और इसी रास्ते से जनता के हृदय में स्थान पाना हमारा लक्ष्य है।
ग्वालियर में संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट विकास और जनसेवा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में ग्वालियर देश के प्रमुख शहरों में सम्मिलित हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को भोपाल में प्रस्तावित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के संबंध में संवाद माध्यमों के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर जाति वर्ग विशेष के उत्थान के लिए काम कर रही है। देश में प्रधानमंत्री के निर्देशन में विशेष तौर पर अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए पार्टी काम कर रही है। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी का एक मूलभूत सिद्धांत है सेवाभाव, और पार्टी इस पथ पर चल कर लोगों के हृदय में स्थान बनाना चाहती है।