ज्योतिरादित्य सिंधिया का मप्र दौरा कल से, 27 को तानसेन समारोह में लेंगे भाग
X
By - स्वदेश डेस्क |24 Dec 2020 7:14 PM IST
Reading Time: भोपाल/ग्वालियर। प्रदेश में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार और निगम-मंडलों में नियुक्तियों की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर दो दिन के प्रदेश दौरे पर कल भोपाल आ रहे है। दोनों नेताओं की पिछले 25 दिनों में ये तीसरी बैठक है।
सांसद सिंधिया कल 26 दिसम्बर की सुबह 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा सीहोर जाएंगे और पार्टी की बैठकों में भाग लेंगे। 27 दिसम्बर की सुबह 9 बजे विमान द्वारा ग्वालियर पहुचेंगे। ग्वालियर में वह सिविल हॉस्पिटल, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे।इसके बाद वह तानसेन समारोह में भाग लेंगे और रात मे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Next Story