ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर कल आएंगे ग्वालियर
X
By - स्वदेश डेस्क |9 March 2021 5:15 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को ग्वालियर आएंगे। वे कटोराताल स्थित छत्री पर स्व. माधवराव सिधिंया की जयंती के उपलक्ष्य में रखी भजन संध्या में शामिल होगें। वे रात्रि विश्राम जयविलास पैलेस में करेगें।
वे वहीँ गुरुवार को कोटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भितरवार धूमेश्वर दर्शन के लिए रवाना होगें। इसके बाद हेलीकॉप्टर द्वारा रावतपुरा जाएंगे। वहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद ग्वालियर में इंदरापुरकर के निवास जाएगें एवं स्व. प्रमिला वाजपेयी के निवास पहुंचेगें।इसके बाद गुरुवार शाम 7: 30 बजे ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे।
Next Story