ग्वालियर-चंबल संभाग में 814 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, स्मार्ट फोन, हेलमेट और फ्री एसेसरी

ग्वालियर-चंबल संभाग में 814 मेधावी छात्र-छात्राओं को  मिलेगी स्कूटी, स्मार्ट फोन, हेलमेट और  फ्री एसेसरी
X
मध्य प्रदेश में हाई सेकेन्डरी स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी/ आईसीई स्कूटी (मोटरराईज्ड) सहित अन्य का मिलेगा लाभ।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में हाई सेकेन्डरी स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी/ आईसीई स्कूटी (मोटरराईज्ड) प्रदान करने की योजना राज शासन द्वारा सत्र 2022-23 द्वितीय वर्ष 2023-24 में लागू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्वालियर एवं मुरैना जिले में वाहन डीलरों ने योजना में अपनी ओर से सहयोग करने की अनुकरणीय पहल की है।

इनका मिलेगा सहयोग-

कपिल टीवीएस डीलर ने एक साल के लिए फ्री लाइब्रेरी की सुविधा, ओकाया डीलर द्वारा बच्चियों को स्मार्ट फोन, गरिमा टीवीएस डीलर द्वारा 2800 रूपये के डिस्काउंट के साथ ही ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देने की सहमति दी है। इसके साथ ही डीलर एस एस मोटर्स द्वारा सभी बच्चियों के वाहन में फ्री एसेसरी और हेलमेट उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इसी प्रकार मुरैना के डीलर ने स्मार्ट फोन उपलब्ध करने की सहमति प्रदान की है।

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्कूटी वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण कराया जावे।

ग्वालियर-चंबल संभाग में 814 छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण -

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि पात्र सभी विद्यार्थी ड्रायविंग लाइसेंस पहले से ही तैयार करा लें । इसके साथ ही डीलरों के साथ बैठक कर वाहनों की उपलब्धता सहित 23 अगस्त को सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने की योजना सुनिश्चित करें ।

8 जिलों के छात्र-छात्रों को मिलेगा लाभ -

योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग के 814 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिलाया जावेगा। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 102, शिवपुरी में 127, गुना में 91, अशोकनगर में 57 तथा दतिया में 68 विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। चंबल संभाग के मुरैना में 163, भिण्ड में 135 तथा श्योपुर में 31 छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story