सड़कों पर गंदगी देख भड़की महापौर, बोली अगली बार सीधे निलंबित होंगे

ग्वालियर,न.सं.। आप क्या देख रहे हो, जब मुख्य मार्ग पर गंदगी है तो अंदर क्या हालत होगी। अगर मुझे अगली बार गंदगी मिली तो अब आपको सीधे निलंबित करवाउंगी। यह बात गुरुवार को महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने दर्पण कॉलोनी स्थित रामवाटिका के पास गंदगी देख निगम अधिकारियो से कही।
उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के रहवासियों से भी चर्चा की। रहवासियों द्वारा मुख्य रूप से नालों की पुलिया के मरम्मत व विस्तारीकरण, सीवर संधारण, खराब सडक़ों की पेच रिपेयरिंग व नई सडक़ के निर्माण से संबंधित समस्याएं बताईं। उनके तत्काल निराकरण के निर्देश महापौर डॉ सिकरवार द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। महापौर डॉ सिकरवार ने कहा कि सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने थाटीपुर दर्पण कॉलोनी में पानी की टंकी को देखा। टंकी कई जगह से चटक रही थी, जिसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। वहीं सांस्कृतिक दर्पण उद्यान का निरीक्षण किया, वहां के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा पार्क में चेयर लगवाने की मांग की जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। वार्ड 60 यमुना विहार के निवासियों द्वारा पुलिया की सफाई कराने एवं मरम्मत कराने की मांग पर संबंधित अधिकारियों को कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही यमुना नगर पार्क की सफाई के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही यमुना नगर पार्क के पास लगी डीपी के पास सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने के निर्देश दिए।
चाणक्यपुरी पुलिया के पास नाले के अंदर से बाउंड्रीबॉल कराने की मांग पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं चम्बल कॉलोनी गायत्री विहार के नागरिकों द्वारा सीवर लाइन की समस्या के निराकरण की मांग की जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को सीवर लाइन की सफाई कराने कें निर्देश दिए। इसके साथ ही न्यू शकुंतलापुरी व न्यू दर्पण कॉलोनी के बीच की पुलिया के चौड़ीकरण व बाउंड्री निर्माण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त अतेंद्र गुर्जर, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव आदि निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
