महिलाओं के नम्बर अश्लील ग्रुप में भेजने वाला गिरफ्तार

महिलाओं के नम्बर अश्लील ग्रुप में भेजने वाला गिरफ्तार
X
राज्य साबर सेल पुलिस ने की कार्रवाई

ग्वालियर, न.सं.। महिलाओं और युवतियों को परेशान करने के उद्देश्य से उनके मोबाइल नम्बर अश्लील समूहों में भेजने वाले युवक को राज्य साइबर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था।

राज्य साइबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ने शिकायत की थी कि उसके मोबाइल नम्बर को किसी सिरफिरे ने अंतरराष्ट्रीय अश्लील समूह में डाल दिया है, जिसके कारण लोग फोन करके परेशान कर रहे हैं। राज्य साइबर पुलिस ने मामला का निराकरण करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को तकनीकी विश्लेषण के दौरान संदिग्ध नम्बर प्राप्त हुआ। उक्त नम्बर धारक जितेन्द्र कुशवाह निवासी शिवपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जितेन्द्र से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके द्वारा ही महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नम्बर अन्तराष्ट्रीय अश्लील वाट्सअप समूह पर डालता था। जितेन्द्र ऐसे समूहों से स्वयं भी अश्लील सामग्री प्राप्त करता था। जितेन्द्र के खिलाफ 67, 67ए आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया।

Tags

Next Story