वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्नी का महाकौशल एक्सप्रेस से बैग चोरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्नी का महाकौशल एक्सप्रेस से बैग चोरी
X

ग्वालियर। ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पत्नी का पर्स जबलपुर से ग्वालियर आते समय ट्रेन में चोरी हो गया है। घटना डबरा से ग्वालियर के बीच सुबह 5.30 बजे के लगभग हुई है। पर्स चोरी का पता उस समय लगा जब सुबह उनकी नींद खुली है।

स्टेशन पर पहुंचने के बाद एसएसपी की पत्नी ने मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसी कोच में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने ग्वालियर व झांसी स्टेशन के सीसीटीव्ही कैमरों के साथ वेंडरों से भी पूूछताछ की। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। फिलहाल जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की पत्नी रेनू चंदेल (51) जबलपुर से 7 मार्च को महाकौशल एक्सप्रेस (12189) के ए-1 कोच की बर्थ नंबर-21 पर ग्वालियर के लिए यात्रा कर रही थीं। उन्होंने अपना बैग सीट के पास में टेबल पर रख दिया था। सुबह जब ट्रेन झांसी स्टेशन पर गुजरी थी तब उनका बैग वहीं पास रखा था। उसके कुछ देर बाद भी देखा तो बैग रखा था, लेकिन जैसे ही ग्वालियर स्टेशन आने वाला था तब नजर पड़ी तो बैग वहां नहीं था। पहले उन्होंने आसपास देखा तो बैग नहीं मिला। जिस पर उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर उतरने के बाद जीआरपी थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी है। जीआरपी के प्रधान आरक्षक परसराम शर्मा ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

पर्स में क्या था सामान

जीआरपी थाना को सूचना देते हुए रेनू चंदेल ने बताया कि पर्स में एक पानी की बोतल, कुछ खाने-पीने का सामान था। पर्स प्रिंटेड डार्क ब्राउन कलर का था। रेनू चंदेल ने पुलिस को बताया कि रात भर कोच में वेंडर व अन्य लोगों का आना जाना लगा हुआ था।

झांसी से ग्वालियर के बीच कुछ गैंग पर संदेह

एसएसपी राजेश चंदेल की पत्नी का पर्स चोरी होने से हडक़ंप मच गया है। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जैसा एसएसपी की पत्नी ने बताया है कि डबरा तक उन्होंने अपना पर्स देखा है, लेकिन ग्वालियर पहुंचने पर वह नहीं मिला है। पुलिस को आशंका है कि ट्रेनों में झांसी, दतिया से चढऩे वाली चोर गैंग का यह काम हो सकता है। ऐसी कुछ चिन्हित गैंग को पुलिस तलाश रही है।

Tags

Next Story