सावन का पहला सोमवार आज, अचलेश्वर मंदिर में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए रहेगी अलग से व्यवस्था
ग्वालियर। सावन का पहना सोमवार 10 जुलाई को है। इस दिन श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ होने वाली है। एसडीएम विनोद सिंह ने स्वदेश से चर्चा करते हुए बताया कि सावन के पहले सोमवार को लेकर हमारी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस दिन दिव्यांग और बुजुर्गों को मंदिर में दर्शन हेतु एक अलग द्वार से प्रवेश कराया जाएगा जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो। इसके साथ भीड़-भाड़ को देखते हुए सनातन धर्म मंदिर रोड़ पर सब्जी के ठेले नहीं लगने दिए जाएंगे। श्री सिंह ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि भगवान शिव के दर्शन करने उपरांत मंदिर में खड़े नहीं रहे और तुरंत बाहर निकल जाए, जिससे मंदिर की व्यवस्था बनी रहे।
- - वाहनों की पार्किंग इंदरगंज चौराहा, अस्पताल रोड, ललितपुर कॉलोनी और उत्सव वाटिका के पास कराई जाएगी। यहां से सभी भक्त पैदल चलकर दर्शन हेतु आएंगे।
- - मंदिर में तीन द्वार बनाए जाएंगे जिनसे भक्तों का प्रवेश और निर्गम होगा।
- - व्यवस्था के लिए 25 पुलिस कर्मी और निजी लोग भी रहेंगे जो हाथों में वॉकी-टॉकी लिए रहेंगे। इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहेंगे।
- - भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर के बाहर जलपात्र भी लगाए जाएंगे।
- - भक्तों को मंदिर में प्रवेश कराने के लिए बेरीकेट्स लगाए जाएंगे।
इनका कहना है:-
‘सावन सोमवार को लेकर हमारी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। भक्तों को किसी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। ’
एनके मोदी
कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति