भजनों से कोरोना के कष्ट को भूलने लगे मरीज, सेवा भारती के कोरोना सेंटर में कर रहे योग

X

ग्वालियर। सेवा भारती के कोविड केयर सेंटर में कोरोना महामारी का उपचार ले रहे मरीजों ने आज जब भक्तिरस से सराबोर भजन सुने तो वे अपनी शारीरिक व्याधि को भूलने लगे, उनके मनोभाव को देखकर लगा कि ये भक्ति स्वर सुनकर उनका कुछ कष्ट कम हुआ है। कोविड केयर सेंटर में उन्हें निर्धारित अंतराल से मनोबल और उर्जा वाली मधुर संगीत ध्वनियां और उपदेश भी सुनाए गए। इस प्रयोग ने सभी मरीजों को वो आध्यात्मिक व सकारात्मक उर्जा दी जो कोविड के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जरुरी है।

रेसकोर्स रोड स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के इंडोर ऑडिटोरियम में सेवा भारती द्वारा प्रारंभ किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा भारती कोविड केयर सेंटर में मरीजों का इलाज सेवा भाव से किया जा रहा है। यहां सेवाकार्य एवं व्यवस्थाओं में समाजसेवी राजू कुकरेजा आदि सहयोगियों व भाजपा ,विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, ग्राहक पंचायत आदि के स्वयंसेवकों द्वारा आगे बढ़कर योगदान दिया जा रहा है।

सेंटर के संयोजक एवं सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के सहसचिव नवल किशोर शुक्ला ने बताया कि दोपहर तक लेवल 1 के 34 मरीज यहां भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। मरीजों को लेवल वन पर ही स्वस्थ करने के ध्येय के साथ उन्हें योग प्राणायाम आदि कराने योग शिक्षक की व्यवस्था की गई है। योग शिक्षक सुबह कोविड नियंत्रण में उपयोगी योगासन मरीजों को करा रहे हैं। इसके साथ ही फिजियोथैरेपिस्ट के जरिए भी मरीजों को उपचार देने की सुविधा शुरु हो गयी है। अपने घर परिवार से दूर मरीजों का मनोबल एवं सकारात्मक भाव बढ़े इसके लिए आज से ऑडिटोरियम में एलसीडी स्क्रीन लगा दी गई है जिस पर प्रसारित भजन, प्रवचन एवं मधुर संगीत से सभी कोविड मरीज बीमारी को भूलकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं। इससे मरीज शारीरिक एवं मानसिक दोनों रुप में मजबूत होकर इस बीमारी से कुछ ही दिन में मुक्त हो सकेंगे।


Tags

Next Story