सेवा भारती ग्वालियर द्वारा कोरोना काल में जारी सेवा कार्य

X

ग्वालियर। शहर में जारी कोरोना संकट के बीच सेवा भारती विभिन्न प्रकार की सेवाएं देकर मरीजों एवं परिजनों की सहायता कर रही है। सेवा भारती द्वारा एलएनआईपीई में कोरोना मरीजों के लिए ये कोविड केयर सेंटर चलाया जा रहा है। जहां से अब तक 200 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीँ अन्य शहरों से आए मरीजों के परिजनों के लिए जेएएच में आश्रय भवन और कोरोना वारियर डॉक्टर्स एवं नर्सेस के लिए कोरोना योद्धा आश्रय भवन का संचालन किया जा रहा है।

एलएनआईपीई में भर्ती मरीजों ने बताया की उन्हें यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रहीं है। सेवा भारती के कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टर और नर्सों द्वारा बेहतर इलाज दिया जा रहा है। जिससे मरीजों की सेहत में कम समय में सुधार हो रहा है। वर्तमान समय में यहां करीब 65 मरीज भर्ती है। गंभीर मरीजों के लिए यहां ऑक्सीजन सिलेंडर और कन्सेंट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है। वहीँ जेएएच परिसर में संचालित आश्रय भवन में कुल 50 अटेंडरों की एक साथ रहने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में आश्रय भवन में उपस्थित अटेंडरों ने बताया की यहां चाय एवं दोनों वक्त के निः शुल्क भोजन मिल रहा है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी बेहतर मिल रही है।


Tags

Next Story