सोशल मीडिया पर हाथ में कट्टा लेकर फोटो शेयर करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हाथ में कट्टा लेकर फोटो शेयर करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए फोटो या वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। क्योंकि पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर रहेगी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा समस्त थानों को सोशल मीडिया पर सत्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कुछ दिन पहले एक युवक द्वारा हाथ में कट्टा लेकर फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। वायरल फोटो थाना मुरार पुलिस के संज्ञान में आने पर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई।

अपलोड फोटो से की पहचान पुलिस ने पकड़ा-

थाना मुरार पुलिस टीम को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में हथियार सहित दिख रहा युवक बड़ागांव से हाईवे की तरफ उदयपुरा चौराहा की ओर पैदल जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहां पर वायरल फोटो मेें दिख रहे हुलिया का एक युवक पैदल जाता हुआ दिखा, पुलिस जवानों को देखकर युवक के द्वारा वहां से भागने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस जवानों द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वयं को ग्राम खमरौली थाना अतरेटा जिला दतिया हाल प्राची स्कूल के पीछे बड़ागांव हाईवे थाना मुरार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक से कट्टा रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story