स्व. शीतला सहाय प्रेरणा सदैव हमें मिलती रहेगी: शेजवलकर

X
File Photo
By - स्वदेश डेस्क |18 July 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर,न.सं.। स्व. शीतला सहाय भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा सदैव हमें मिलती रहेगी। हम उनके सिद्धांतों और प्रेरणा की विरासत हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे। यह विचार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. शीतला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, डॉ बी आर श्रीवास्तव, डॉ नीरज शर्मा आदि मौजूद थे।
Next Story