शेजवलकर ने लोकसभा में रखी अयोध्या के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग

शेजवलकर ने लोकसभा में रखी अयोध्या के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग
X
वर्तमान में ग्वालियर से अयोध्या के लिए एक मात्र साप्ताहिक ट्रेन मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस है।

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने गुरूवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ग्वालियर से अयोध्या प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग करते हुए कहा कि अयोध्या विश्व का सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्र व धार्मिक पर्यटन केन्द्र बनने जा रहा है। वर्तमान में ग्वालियर से अयोध्या के लिए एक मात्र साप्ताहिक ट्रेन मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस है। वर्तमान में यह सुविधा अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर बरौनी मेल ग्वालियर से चलकर बाराबंकी जंक्शन होती हुई बुढबल-कर्नल गंज- गोंडा होते हुए मनकापुर पहुंचती है, इस लाइन पर अन्य गाडिय़ां भी है।

उक्त ग्वालियर-बरौनी मेल को यदि बाराबंकी से अयोध्या होते हुए मनकापुर पहुंचने का रूट करने से ग्वालियर, डबरा, दतिया एवं झांसी सहित सम्पूर्ण चंबल एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र के श्रृद्धालुओं को अयोध्या धाम पहुंचने के लिए एक अच्छा साधन मिल सकेगा। वहीं झांसी से अयोध्या की ओर जाने वाली गाडियां अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाया कानपुर होकर अयोध्या से गुजरती हैं। यदि इनमें से कुछ ट्रेनों को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर चलाया जाए, तो ग्वालियर अंचल के यात्रियों को अयोध्या के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, बिहार एवं गुजरात के महत्वपूर्ण शहरों के लिए ट्रेन सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी।

Tags

Next Story